शादी के 33 बाद भी जवां है शबाना और जावेद की मोहब्बत
मुंबई| शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी को शनिवार को 33 साल पूरे हो गए। शादी के 33 साल पूरे होने के मौके पर शबाना ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है। शबाना ने लिखा है, “यह हमारी शादी की 33वीं सालगिरह है और हम अभी भी साथ में मुस्कुरा सकते हैं। कहीं न कहीं कुछ अच्छा हुआ..माशाल्लाह।”
तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। शादी के 33 साल बाद भी दोनों का प्यार पहले जैसा है। तस्वीर में दोनों बहुत ही प्यारे लब रहे हैं।
दोनों की एनीवर्सरी के मौके पर बाकी सेलिब्रिटी ने भी इन्हें बधाई दी है। ऋतिक रोशन को तस्वीर बहुत प्यारी लगी। उन्होंने दोनों से अपने इस सफर के बारे में लिखने की मांग तक कर डाली। जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी। शबाना से उन्होंने 1984 में शादी की।
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘पाप’ करके पाकिस्तानी सिंगर बना गया बॉलीवुड का फेवरेट
यह भी पढ़ें: ‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल, तस्वीर कर देगी इमोशनल
कोरियोग्राफर व फिल्मकार फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर भी अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। शबाना और जावेद को बधाई देते हुए फराह ने लिखा, “हम (फराह और कुंदेर) बस आप से 20 साल पीछे हैं।”
अपनी पत्नी को शुभकामना देते हुए कुंदर ने लिखा, “शादी की 13वीं सालगिरह..हमारे ‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल पूरे।”
Its our 33rd wedding anniversary and we can still smile together ..Somewhere something went right mashallah . 🙏🌺💕 pic.twitter.com/EOAoEYtaW3
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 9, 2017
My friends marvel that I still find him hilarious after all these years .. the secret lies in the fact that we meet so infrequently😜😜 https://t.co/1zzDVHFNmc
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 9, 2017