राम मंदिर पर सुनवाई में फिर लगा ‘ब्रेक’, मिला दो महीने का वक्त

राम मंदिरनई दिल्ली। अयोध्या में ढांचा विध्वंस की घटना की 25वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई हुई। कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ ने इस मामले की सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए दो महीने का वक्त दिया है। अब अगली सुनवाई 8 फरवरी 2018 को होगी।

बता दें सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई 2019 तक टालने की बात कही। साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सभी दस्तावेज पूरे करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- जयललिता की पुण्यतिथि पर काले कपड़ो में नजर आए नेता, निकाली मौन रैली

गौरतलब है 6 दिसंबर को विवादित बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी भी है, जिसको लेकर भी पुलिस और प्रशानस काफी चुस्त है और पूरा अयोध्या हाई एलर्ट पर है। पुलिस किसी भी संदिग्ध दिखने वाली चीजों की सघन तलाशी कर रही है।

बता दें कि इस मामले से जुड़े 9,000 पन्नों के दस्तावेज और 90,000 पन्नों में दर्ज गवाहियां पाली, फारसी, संस्कृत, अरबी सहित विभिन्न भाषाओं में दर्ज हैं, जिस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट से इन दस्तावेज़ों को अनुवाद कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें:- चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के चलते मुंबई में एलर्ट, गुजरात के लिए भारी अगले 24 घंटे

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात सतर्कता के लिए पूरे नगर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की सघन तलाशी ली गई।

देखें वीडियो:-

LIVE TV