जयललिता की पुण्यतिथि पर काले कपड़ो में नजर आए नेता, निकाली मौन रैली
नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की आज पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 5 दिसंबर को जयललिता का अपोलो हास्पिटल में निधन हो गया था। जयललिता की पुण्यतिथि पर अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम समेत पार्टी समर्थकों ने ‘अम्मा’ को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि जयललिता को उनके समर्थक प्यार से ‘‘अम्मा’’ कहकर संबोधित करते थे, इस तमिल शब्द का मतलब ‘मां’ है। अन्नाद्रमुक के समन्वयक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और पार्टी के सह-समन्वयक एवं मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पार्टी समर्थकों के साथ अन्ना सलाई से मरीन बीच (समुद्र तट) पर स्थित जयललिता की समाधि तक मौन रैली निकाली।
मां भी हो गई कलयुगी, मासूम को जलते तवे पर भूना
दोनों नेता, मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता काले परिधानों में थे। पार्टी के सैकड़ों समर्थक समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे।
राहुल के खिलाफ होने वाले शहजाद पूनावाला पुराने भाजपाई हैं!
तमिलनाड़ु में जयलिलता का दर्जा भगवान के समान था। वर्ष 2014 में जब मोदी की सरकार की लहर अपने चरम पर थी, उस वक्त भी जयललिता ने तमिलनाडु में शानदार जीत दर्ज की थी। यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में जयललिता का ही तमिलनाडु की राजनीति पर कब्जा रहा।