मंदिर-मस्जिद मामले में नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है ‘स्वामी’ का ये दावा
मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक़ अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू होगा और अगली दिवाली तक यह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. स्वामी के इस बयान से मंदिर-मस्जिद मामले में नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है.
स्वामी शनिवार रात ‘रामराज्य’ विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे. उनके मुताबिक़ अगले वर्ष अक्टूबर तक राम मंदिर लगभग बन कर तैयार हो जाएगा. क्योंकि सारा इंतजाम पहले से ही हो चुका है, जरूरत है तो बस उसे आकार देने की.
ममता से मिले अखिलेश, भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए ‘दीदी’ को सराहा
कोर्ट में रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले पर होने वाली अगली सुनवाई को लेकर स्वामी ने कहा कि हाईकोर्ट मामले में काफी गहराई तक गौर कर चुका है और सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए इसके खिलाफ दलील देने को कुछ भी नहीं बचा है.
बारावफात के जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दर्जनों घायल
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की रूचि केवल सम्पत्ति में है, वह एक सामान्य बात है. राम मंदिर निर्माण के लिए एक नया कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन नरसिंह राव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट हलफनामा देकर कहा था कि यदि यह साबित हो जाए कि विवादित स्थान पर मंदिर था तो जमीन मंदिर के निर्माण के लिए दी जाए. वह अब साबित हो गया है.