बारावफात के जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दर्जनों घायल

बारावफातकुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। शांति बनाए रखने के लिए गांव में कई थानों की पुलिस डेरा डाले हुए है।

यह भी पढ़ें:- मायावती ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- ईमानदार हैं तो 2019 में बैलेट पेपर से कराएं चुनाव

पुलिस के अनुसार, कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के प्रेमवलिया गांव में दूसरे गांव से बारावफात का जुलूस घुसने और डीजे बजाने के विरोध को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।

यह घटना उस समय घटी, जब शनिवार को मैनपुर के दीनापट्टी व बोधापट्टी के युवक बारावफात के जुलूस व डीजे के साथ प्रेमवलिया गांव में पहुंचे।

प्रेमवलिया गांव के लोगों का आरोप है कि युवक आपत्तिजनक नारे लगाते हुए अभद्रता कर रहे थे, जिसका कुछ महिलाओं ने विरोध किया। इस पर युवक आक्रामक हो गए। घटना की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच कर विरोध जताने लगे। ऐसे में दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:-भिक्षु प्रज्ञानंद के अधूरे कार्यो को पूरा करेगी सरकार : सीएम योगी

सूचना मिलने पर एएसपी हरिगोविंद मिश्र व सीओ (कसया) ओमपाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला। इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। कई थानों की पुलिस तनाव के मद्देनजर गांव में डेरा डाले हुए है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV