जिम्बाब्वे : मुगाबे के आलोचक को अदालत ने किया रिहा
हरारे| जिम्बाब्वे के प्रमुख विपक्षी कार्यकर्ता पास्टर इवान मवाराएर को रॉबर्ट मुगाबे की पूर्व सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश के आरोपों से बरी कर दिया गया है। बीते साल के ‘दिस फ्लैग’ प्रदर्शन के आयोजक को 20 साल की सजा सुनाई गई थी।
बांग्लादेश में लापता कैथलिक पादरी की तलाश जारी
बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरारे उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि ऐसे कोई सबूत नहीं है, जो सरकार को हिंसक माध्यमों से हटाने का समर्थन करते हों।
बीते सप्ताह मुगाबे के जबरन इस्तीफे के बाद मामले को न्यायिक स्वतंत्रता के परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति पर अपने राजनीतिक विरोधियों का शिकार करने के लिए लंबे समय से अदालत के इस्तेमाल का आरोप रहा है। पूर्व राष्ट्रपति को सैनिकों द्वारा नजरबंद करने के बाद पद छोड़ना पड़ा।
अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को तबाह करने की चेतावनी
अदालत में ली गई एक सेल्फी ट्वीट करते हुए मुस्कुराते इवान ने अपने साथी नागरिकों से एक बेहतर जिम्बाब्वे के निर्माण का आह्वान किया।
मुगाबे के इस्तीफे व पूर्व उपराष्ट्रपति के राष्ट्रपति बनने के साथ इस रिहाई को जिम्बाब्वे के कई नागरिक एक प्रतीकात्मक विजय के तौर पर देख रहे हैं।
देखें वीडियो :-