बांग्लादेश में लापता कैथलिक पादरी की तलाश जारी

पादरी की तलाशढाका| बांग्लादेश में पुलिस लापता कैथोलिक पादरी की तलाश में लगी हुई है। पादरी बांग्लादेश के नटोरे जिला से इसी हफ्ते लापता हुए हैं। इससे पहले पिछले साल यहां एक ईसाई व्यापारी की हत्या कर दी गई थी।

नटोरे के पुलिस अधीक्षक बिप्लब बिजॉय तालुकदार ने समाचार एजेंसी ‘एफे’ को बताया, “पादरी की तलाश में हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन अब तक हमें कोई सुराग नहीं मिला है जिसपर आगे हम बढ़ सकें।”

अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को तबाह करने की चेतावनी

उन्होंने बताया कि रोजेरियो परिवार को फिरौती की मांग करते हुए एक फोन आया था लेकिन ऐसा लगता है कि वह एक झूठी काल थी।

बांग्लादेश कैथलक बिश्प कांफ्रेंस के प्रवक्ता कमल कोराया ने बताया कि जोनैल कैथलिक चर्च के सहायक पादरी और नटोरे के बोनपारा में स्थानीय हाई स्कूल के हेडमास्टर रोजेरियो सोमवार से लापता हैं।

कोराया ने बताया कि वह अपने गांव से चर्च जा रहे थे, उसी समय से उनका कोई अता पता नहीं है।

इंडोनेशिया : ज्वालामुखी से राख निकलने के कारण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद

उन्होंने कहा कि वे इसाईयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं लेकिन पोप फ्रांसिस की यात्रा पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा।

पोप अपने तीन दिन के दौरे पर गुरुवार को ढाका पहुंचे हैं। बांग्लादेश के 1971 में अस्तित्व में आने के बाद वहां किसी पोप की दूसरी यात्रा है। इनसे पहले जॉन पॉल द्वितीय 1986 में बांग्लादेश आए थे।

बांग्लादेश की 90 फीसदी आबादी इस्लाम धर्मावलंबी है। इसाईयों की आबादी महज 0.4 फीसदी है जिनमें 4 लाख 50 हजार कैथलिक हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV