सेना के जवानों को निर्देश, कतई न यूज करें 42 मोबाइल एप्स

जवानोंनई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों को अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट करने के लिए कहा है। ऐसा खुफिया एजेंसियों की एलर्ट के बाद कहा गया है। इन एप्स को इस्तेमाल न करने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक ऐसे 42 मोबाइल एप की एक लिस्ट जारी की गई है। इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया गया है। इन मोबाइल एप में वेब चैट, ट्रूकॉलर, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज जैसे एप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘लव हार्मोन’ के जरिए हमें महसूस होती है खुशी, जानिए इसे बढ़ाने के टिप्स

आशंका है कि जवानों के इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल में यह एप होने से खुफिया जानकारी लीक हो सकती है और जासूसी के लिए इनका इस्तेमाल होने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेगी 10 नंबर वाली जर्सी!

एजवाइजरी के मुताबिक मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड एप्लीकेशन का प्रयोग न करने और ऐसे एप को तुरंत अनइंस्टॉल कर मोबाइल से फॉर्मेट करने के लिए कहा गया है।

सेना के अलावा लद्दाख से अरुणाचल तक फैली 4 हजार किमी की सीमा पर ITBP जैसे केंद्रीय पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं। इन जवनों को पहले में साइबर सुरक्षा से जुड़े निर्दश दिए जाते रहे हैं।

सेना के अधिकारी ने बताया, ‘उम्मीद की जाती है कि जवान ही नहीं अधिकारी भी अपने मोबाइल फोन से जुड़े इस्तेमाल को लेकर सचेत रहें। ऐसी एडवाइजरी मुख्य रूप से चीन में निर्मित फोन, लैपटॉप और कंम्प्यूटर के मामलों में दी जाती हैं’।

ये हैं वो खतरनाक एप्स

40 ऐप्स की जो सूची जारी की गई है, उनमें वीबो, वीचैट, शेयरइट, ट्रूकालर, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउसर, ब्यूटी प्लस, न्यूजडोग, वीवा वीडियो-क्यू वीडियो, आईएनसी, पैरालल स्पेस, अपुस ब्राउसर, परफेक्ट कार्प, वायरस क्लीनर-हाई सिक्योरिटी लैब, सीएम ब्राउसर, एमआई कम्युनिटी, डयू रिकॉर्डर, वाल्ट हाइड, यूकैम मेकअप, एमआई स्टोर, कैचक्लीनर डयू एप्स, डयू बैटरी सेवर, डयू क्लीनर, डयू प्राइवेसी, 360 सिक्योरिटी, डयू ब्राउसर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, बैडू ट्रांसलेट, बैडू एप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, फोटो वंडर, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू मेल, क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू न्यूजफीड, क्यूक्यू सिक्योरिटी, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल और क्यूक्यू लांचर शामिल हैं>

LIVE TV