बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेगी 10 नंबर वाली जर्सी!

नई दिल्ली। मैदान पर खेलने के दौरान सचिन तेंदुलकर का हर एक रन रिकॉर्ड बनाता था। 22 गज से दूर होने के बाद भी सचिन का रूतबा कम नहीं हुआ। सभी आज भी चाहते हैं कि वो फिर लौट आएं। फिर 10 नंबर की जर्सी पहन सचिन हमें Sachin….Sachin चिल्लाने पर मजबूर कर दें। ये जर्सी हम किसी पर देखना भी नहीं चाहते। तभी तो तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहनने काफी बवाल भी मचा। इसे अब बीसीसीआई ने रिटायर करने का फैसला लिया है।

10 नंबर की जर्सी

सचिन ने इसी 10 नंबर की जर्सी को पहन कर दो दशक से तक भारतीय क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। 2012 में सचिन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा और एक साल बाद टेस्ट को नम आंखों से छोड़ गए। इसके बाद उनकी जर्सी भी मैदान से गायब हो गई थी।

लेकिन इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जब 10 नंबर की जर्सी पहन कर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया तो इस पर हंगामा हो गया। उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें : सेना के जवानों को निर्देश, कतई न यूज करें 42 मोबाइल एप्स

हालांकि उन्होंने इसे अपना लकी नंबर बताते हुए अपने पक्ष में दलील भी दी थी। लेकिन बोर्ड अब इस तरह से विवाद से बचना चाहता है। इसलिए बीसीसीआई ने सचिन की 10 नंबर की जर्सी को अनाधिकारिक रूप से रिटायर करने का फैसला किया है।

समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बोर्ड ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियो के साथ बात की है और इस बात पर सहमति बनी है कि अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहन कर नहीं उतरेगा।

यह भी पढ़ें : ‘लव हार्मोन’ के जरिए हमें महसूस होती है खुशी, जानिए इसे बढ़ाने के टिप्स

सचिन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला मार्च 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और तभी उन्होंने यह जर्सी आखिरी बार पहनी थी। शार्दुल ठाकुर भी कोलंबो वनडे के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में 54 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे।

खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ी इंडिया ए या फिर अभ्यास मुकाबलों के दौरान तो 10 नंबर की जर्सी पहन सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल स्तर के मुकाबलों में अब यह जर्सी रिटायर हो गई है।

आईपीएल में सचिन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते थे और इस टीम ने सचिन के संन्यास के बाद 2013 में इस जर्सी को आधिकारिक तौर पर रिटायर कर दिया है।

 

LIVE TV