#BB11: टूट गया घर के इस सदस्‍य का ‘सपना’, हुईं बेघर

विकेंड का वार एपिसोडमुंबई। पूरे हफ्ते की उठा पटक के बाद वीकेंड का वार की रात आ गई है। वो दिन आ गया है जब बिग बॉस के घर का एक और सदस्‍य बेघर हो जाएगा। इस बार हिना खान, शिल्‍पा शिंदे, सपना चौधरी और प्रियांक शर्मा एलीमिनेशन जोन में हैं। विकेंड का वार एपिसोड टेलिकास्‍ट होने से पहले बेघर हुए सदस्‍य का नाम सामने आ गया है।

इस हफ्ते घर का पारा एक भी दिन नीचे नहीं उतरा है। दिन पर दिन घर के सदस्‍य एक दूसरे पर आरोपों की बारिश करते रहे हैं। एक ओर हिना के साथ मिलकर प्रियांक ने अर्शी और शिल्‍पा को उल्‍टा सीधा बोला। दूसरी ओर सपना ने पुनीश शमा्र और बंदगी कालरा को कैरेक्‍टरलेस तक बोल डाला। कैप्‍टेंसी टास्‍क के दौरान पुनीश शर्मा और आकाश दादलानी के बीच खाई बन गई है।

यह भी पढ़ें:  #BB11: ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने दिखाया प्रियांक को आईना

इन सब बातों का असर विकेंड का वार पर भी दिखने वाला है। वीकेंड का वार में प्रियांक पर गुस्‍सा फूटने वाला है। अर्शी और शिल्‍पा पर बॉडी शेमिंग का कमेंट करना उन्‍हें भारी पड़ गया है। इसके अलावा सपना और आकाश की सलमान से बेरुखी घर का माहौल बिगाड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें:  ‘अंबर सरिया’ की याद दिला रहा फुकरे रिटर्न्स का नया गाना, आपने सुना क्या?

इन सबके बीच खबर आई है कि इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलने की वजह से सपना बेघर हो गई हैं। इस हफ्ते भले ही सपना लड़ाई झगड़े में बहुत शामिल रही हैं। लेकिन बीते कुछ हफ्तों उनकी परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही है। उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा समय सोते हुए पाया गया है।

LIVE TV