‘अंबर सरिया’ की याद दिला रहा फुकरे रिटर्न्स का नया गाना, आपने सुना क्या?

फुकरे रिटर्न्समुंबई| फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसने हमें फुकरे के गीत ‘अंबर सरिया’ की याद दिला दी है। फुकरे रिटर्न्स का यह नया गाना ‘इश्क दे फन्नियार’ पुलकित सम्राट (हनी) और प्रिया आनंद (प्रिया) पर फिल्माया गया है।

पद्मावती के विरोधियों के‍ विरोध में फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होगा ‘ब्लैकआउट’

इस गाने में अली फजल (जफर) और विशाखा सिंह (नीतू) की प्रेम कहानी की भी झलक देखने को मिलेगी।

इस गाने को ज्योतिका तांगरी ने अपनी आवाज दी है।

रेप के अरोप में फंसा ‘बेहद’ का ये एक्‍टर, 27 तक कस्‍टडी में

गाने के दृश्य आपको ‘अंबर सरिया’ की याद दिला देंगे।

यह फिल्म आठ दिसंबर को रिलीज होगी।

ये रहा वीडियो:

LIVE TV