#BB11: ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने दिखाया प्रियांक को आईना
मुंबई : आज वीकेंड का वार में सलमान खान घर के कई मुद्दों के बारे में बात करेंगे. लेकिन आज प्रियांक शर्मा की सलमान क्लास लेने वाले हैं. शुरुआत से ही प्रियांक घर में कंट्रोवर्सल बयानबाजी करते आए हैं. एक बार फिर प्रियांक ने बॉडी शेमिंग पर शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को निशाना बनाया है, जिसके बाद सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
पूरी दुनिया में बॉडी शेमिंग को लेकर काफी कुछ किया जा रहा है. वहीं नेशनल टीवी पर किसी महिला के बारे में ऐसी बातें कहना प्रियांक को शोभा नहीं देता. आकाश पर हाथ उठाने की वजह से घर से बाहर भी हो चुके हैं. दोबारा एंट्री करने के बाद भी प्रियांक नहीं सुधरे और हर बार अपनी गलती को दोहरा रहे हैं.
दरअसल कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियांक और अर्शी का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अर्शी और शिल्पा के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी उनके फैंस ने उम्मीद नहीं की हो. प्रियांक हिना से बातचीत में कहते दिखे, ‘इन लोगों ने शिल्पा और अर्शी को क्या सोचकर कैप्टेंसी टॉस्क में जगह दी. बहुत गंदा गेम खेल रहे हैं. दौड़ भी नहीं पाती है ये लोग, टॉस्क क्या करेंगे. वजन देखा है इन लोगों का 70 80 किलो.. सांड हो गई हैं ये लोग.”
यह भी पढ़ें : पद्मावती के विरोधियों के विरोध में फिल्म इंडस्ट्री में होगा ‘ब्लैकआउट’
इस पर सलमान ने प्रियांक को झाड़ लगाई और कहा पूछा कि ‘आपकी मां का वजन क्या है?” तो उन्होंने कहा कि 48 किलो. इसके बाद सलमान ने कहा कि ”फिर आप शिल्पा को ऐसा बोल रहो हो कि ये औरत सांड जैसी हो गई है भाग ही नहीं सकती.’
प्रियांक के साथ सलमान ने हिना खान और सपना चौधरी से भी कई सवाल किए. सलमान ने पूछा, ‘एक आदमी बॉडी शेमिंग में लगा हुआ है और आप लोगों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. क्या आप लोग पढ़े लिखे हैं?’ यह सवाल सुनते ही सपना गुस्सा हो गईं और तुरंत जवाब दिया कि यहां पर अनपढ़ लोगों को लाकर आप लोगों ने बहुत बड़ी गलती कर दी.
बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन हितेन तेजवानी बने हैं.
Must watch 😘 , ” Bhaijan ” @BeingSalmanKhan ne body shamers ko dikha di aukat . 👎Priyank, Hina @Arshikhan_fc @ShilpaShindeFC_ @shilpashindee #ShilpaShinde #VikasGupta #PriyankSharma #HinaKhan #SalmanKhan @SalmanFC_com thanks Salman @ColorsTV @rajcheerfull pic.twitter.com/bQJfGZ4MIm
— shivkamal cinefilm (@SCinefilm) November 24, 2017