बरेली की बर्फी की मिठास के बाद प्रोड्यूसर्स ने आयुष्मान को कहा ‘बधाई हो’

अयुष्‍मान की नई फिल्‍ममुंबई। आयुष्मान खुराना के फैंस को एक बार फिर उन्‍हें ‘बधाई हो’ कहने का मौका मिला है। ‘बरेली की बर्फी’ की मिठास चखाने के बाद आयुष्‍मान को दोबारा जंगली पिक्‍चर्स का साथ मिल गया है। अयुष्‍मान की नई फिल्‍म की घोषणा हो गई है।

जंगली पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट के जरिए अयुष्‍मान के साथ अपने नए प्रोजेक्‍ट की घाषणा कह है। आयुष्‍मान की नई फिल्‍म का नाम ‘बधाई हो’ है। इससे पहले इस प्रोडक्‍शन हाउस के साथ मिलकर बॉक्‍स ऑफिस पर आयुष्मान ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Movie Review : इंसाफ बनी ‘अज्‍जी’, लिया पोती के हर दर्द का बदला

फिलहाल ‘बधाई हो’ की बाकी स्‍टारकास्‍ट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक यह एक कॉमेडी ड्रामा होने वाली है। फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए अमित शर्मा ने अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव के साथ ढाई साल तक काम किया है।

यह भी पढ़ें: Movie Review : ‘कड़वी हवा’ नहीं हकीकत है, अभी संभल जाओ

अमित शर्मा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी। बधाई हो की घोषणा होने के तुरंत बाद ही यह खबर ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगी है।

 

 

 

LIVE TV