कम पैसों में ज्यादा की चाह रखने वालों के लिए बेहद ही खास है ये स्मार्टफ़ोन
नई दिल्ली। चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई के उप-ब्रांड ऑनर ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन ‘ऑनर 8 लाइट’ के 64 जीबी संस्करण को 15,999 रुपये में लांच किया। इस स्मार्टफोन में किरिन 655 ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम दिया गया है।
कांटैक्ट मैनेजमेंट एप ‘एट’ भारत में हुआ लांच, जानिए कैसे करेगा काम
इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह एंड्रायड नूगा पर आधारित यूएमयूआई 5.0 पर चलता है। इसमें 2.5डी वॉटर डोपलेट ग्लास डिजाइन दिया गया है।
इसमें 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसमें 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस लगा हुआ है।
व्यवसायों की मदद के लिए फेसबुक ने लांच किया डिजिटल प्रशिक्षण हब
‘ऑनर 8 लाइट’ फिलहाल काले और नीले रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।