दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने ISI से जुड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन से बने हाई-एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था।

छापेमारी में चार मुख्य तस्करों – अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन – को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके कब्जे से 10 विदेशी निर्मित सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल (तुर्की के PX-5.7 और चीन के PX-3 मॉडल) तथा 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए। ये हथियार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के बदमाशों व गैंगस्टरों को 5-10 लाख रुपये प्रति पिस्टल के भाव में बेचे जाने वाले थे।

तस्करी का तरीका: पाकिस्तान से ड्रोन ड्रॉप, ISI हैंडलर का कंट्रोल:
पुलिस जांच के अनुसार, हथियार तुर्की और चीन से पाकिस्तान पहुंचाए जाते थे, जहां ISI से जुड़े हैंडलर उन्हें वर्चुअल नंबर्स से निर्देश देते। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में ड्रॉप किए जाते, फिर दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्टोर कर सप्लाई की जाती। गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी गई थीं – एक हैंडलिंग, दूसरे ट्रांसपोर्टेशन और तीसरा डिस्ट्रीब्यूशन। स्पेशल CP (क्राइम) देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह नेटवर्क क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने का प्रयास था।

रोहिणी में दबिश: मुखबिरों की टिप पर कार्रवाई:
क्राइम ब्रांच को मुखबिरों से 21 नवंबर की रात सूचना मिली कि तस्कर रोहिणी में छिपे हैं और हथियार डिलीवरी के लिए तैयार हैं। टीम ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे पाकिस्तान से पंजाब बॉर्डर के रास्ते भारत आए थे। आरोपी पहले से हथियारों की डीलिंग में सक्रिय थे और सोशल मीडिया पर भी हथियारों की तस्वीरें शेयर करते थे।

जांच का दायरा: कितने हथियार बिक चुके, कौन-कौन से गैंग?
पुलिस अब गिरोह के कुल हथियारों की संख्या, बिक्री का हिसाब और गैंगस्टरों (जैसे सनी साई, सलाम त्यागी, सद्दाम गौरी) के कनेक्शन की पड़ताल कर रही है। मोबाइल, बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया और CCTV फुटेज से अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। मामला आर्म्स एक्ट, OSA और UAPA की धाराओं में दर्ज है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की हालिया ड्रोन स्मगलिंग बस्ट (6 ग्लॉक पिस्टल जब्त) से जुड़ी लग रही है।

LIVE TV