कांटैक्ट मैनेजमेंट एप ‘एट’ भारत में हुआ लांच, जानिए कैसे करेगा काम

कांटैक्ट मैनेजमेंटनई दिल्ली। जापान की क्लाउड आधारित बिजनेस कार्ड प्रबंधन सेवा प्रदाता सनसन इंक ने कांटैक्ट मैनेजमेंट एप ‘एट’ (ईआईजीएचटी) भारतीय बाजार में लांच किया है।

गार्मिन ने लांच किया नया एक्टिविटी ट्रैकर, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे हैरान

यह एप अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल कर एनॉलाग बिजनेस कार्ड की सूचनाओं को डिजिटल में बदल देता है और यूजर्स के व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने में मदद करता है।

सनसन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिका तेरादा ने बताया, “‘एट’ जापान का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, जोकि लिक्डइन के यूजर्स से दोगुनी संख्या है, लेकिन यह सिर्फ जापान के बाजारों तक ही सीमित था। अब हम इसे भारतीय बाजार के लिए खोल रहे हैं।”

लोग अपने स्मार्टफोन कैमरा का प्रयोग कर बिजनेस कार्ड डिजिटलाइज्ड कर सकते हैं और अपने संपर्को का डिजिटल प्रबंधन कर सकते हैं और एप पर संपर्को से जुड़ सकते हैं।

किफायती दाम में कोमियो ने लांच किए ये तीन धाकड़ स्मार्टफ़ोन, जानिए क्या है खास

तेरादा ने कहा, “हमने ‘एट’ को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत में सबसे पहले इसलिए लांच किया है, क्योंकि यहां के यूजर्स काफी आकांक्षी और युवा हैं। हमारा लक्षित ग्राहक बिजनेस कार्ड रखनेवाला कोई भी व्यक्ति है, जो आक्रामक रूप से अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहता है।”

LIVE TV