सरकार ने दिया सूबे के नौजवानों को झटका, नहीं होंगी अब KMVN, GMVN में सीधी भर्ती

सीधी भर्तीदेहरादून। गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम में नई भर्तियों की उम्मीद लगाये बैठे नौजवानों को उत्तराखंड सरकार से करारा झटका लगा है। सूबे के सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर की ओर से साफ कर दिया गया है कि गढ़वाल और कुमांऊ मंडल विकास निगमों में अब किसी भी पद पर सीधी भर्ती नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- किसानों से भरी ट्रेन ने पकड़ा गलत ट्रैक, जाना था महाराष्ट्र पहुंच गए MP

सभी पदों को फ्रीज करते हुए नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उनके लिए भी शासन से मंजूरी लेनी होगी। वहीं आने वाले वक्त में भी स्वीकृत पदों को आउटसोर्स के जरिए ही भरा जाएगा।

दरअसल उत्तराखंड सरकार की माली हालत ऐसी नहीं है कि ये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से बढ़ी पगारों का तोहफा भी निगम के मुलाजिमों को दे दे और निगम के रिक्त पदों को सीधी भरती के जरिए भर दे। लिहाजा कर्मचारियों को सातवें वेतन की सिफारिश देने के लिए निगम की नई भर्तियां फ्रीज कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:-जेपी एसोसिएट्स को ‘सुप्रीम’ झटका, निदेशकों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

माना जा रहा है कि आउटसोर्स के जरिए निगम में नौकरी हर किसी के बस की नहीं होगी और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार नौजवान की पहली ख्वाहिश आउटसोर्स की नौकरी कतई नहीं होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV