किसानों से भरी ट्रेन ने पकड़ा गलत ट्रैक, जाना था महाराष्ट्र पहुंच गए MP
नई दिल्ली। पिछले दो साल से लगातार देश भर में कई रेल हादसें होते आ रहे हैं। इतने बड़े-बड़े हादसे होने के बावजूद रेल मंत्रालय हाथ पर हाथ धरे बैठा है। सैकड़ों की तदाद में जानें गई लेकिन फिर भी रेलवे अधिकारियों की लापरवाही रुकने का नाम ही नहीं ले रही। दरअसल, इस बार रेलवे अधिकारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
बता दें, रेलवे प्रशासन की गलती की वजह से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ट्रेन मध्य प्रदेश पहुंच गई। यह ट्रेन 160 किमी तक गलत दिशा में दौड़ती रही, लेकिन न तो रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी हुई और न ही ट्रेन के ड्राइवर को। जब ट्रेन मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंची, तब ड्राइवर को अंदाजा हुआ कि ट्रेन गलत रूट में जा रही है। हालंकि इस दौरान कोई भी हादसा नहीं हुआ।
जेपी एसोसिएट्स को ‘सुप्रीम’ झटका, निदेशकों की संपत्ति जब्त करने का आदेश
वहीं रेलवे प्रशासन की इस गलती को ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों को भुगतना पड़ा। सारे यात्री बानमोर स्टेशन में 5-6 घंटे फंस रहे । दरअसल, सैकड़ों किसान महाराष्ट्र से दिल्ली के जंतर-मंतर में किसान यात्रा रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जब ये किसान महाराष्ट्र लौट रहे थे, तो इनके लिए दिल्ली से महाराष्ट्र के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। जोकि महाराष्ट्र की जगह मध्य प्रदेश पहुंच गई।