
नई दिल्ली। आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए भारी-भरकम भीड़ देखने को मिल जाती है। कभी कभार तो कहा सुनी के साथ-साथ मारपीट तक की नौबत आ जाती है। लेकिन अब हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिससे न तो भीड़ लगेगी और न ही लड़ाई होगी।
सीएम शिवराज ने पद्मावती को बताया राष्ट्रमाता, नहीं होगी रिलीज
जी हां अब जनरल टिकट के लिए रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के मकसद से रेलवे ने यूटीएस ऐप से दिल्ली के कई रेलवे स्टेशनों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
अगर आप भी चाहें तो घर बैठे ही इस ऐप के जरिए अनारक्षित टिकटें बुक कर सकते हैं। अभी तक जनरल टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध थी। लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है।
ऐसे काम करता है ऐप
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और आईडी बनानी होगी। पेपरलेस की जगह पर पेपर टिकट का विकल्प चुनकर जिस स्टेशन से यात्रा करनी है, उसका नाम लिखें।
बॉर्डर संभालने वाले जवानों की सड़क पर लगा दी गई ड्यूटी
इसके बाद स्टेशन का नाम लिखकर अपनी टिक बुक करें। इसके बाद आपको स्टेशन पर आपको मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालनी होगी, जिसके बाद एटीवीएम से प्रिंट आउट निकालना होगा।
कई स्टेशनों पर ट्रायल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल के बाद अब अन्य स्टेशनों पर भी इसका ट्रायल शुरू हो रहा है। यूटीएस ऐप में कई अन्य रेलवे स्टेशनों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मालूम हो कि रेलवे का यह ट्रायल वर्क अंतिम चरण में चल रहा है।
जल्द आ रहा है अपडेटेड ऐप
यूटीएस ऐप में अब दिल्ली के कई स्टेशनों के विकल्प दिखाई देने लगे हैं। जैसे ही रेलवे का ट्रायल पूरा हो जाएगा, वैसे ही यूटीएस ऐप का एक अपडेटेड वर्जन भी लोगों के लिए जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में यूटीएस ऐप की शुरुआत 2015 में हुई थी।