Video: वरुण की एक गलती पड़ी भारी, नाराज आलिया ने छोड़ दिया अकेला
मुंबई। सोशल मीडियो पर वरुण धवन और आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वरुण और अलिया के बीच की दूरियां साफ झलक रही हैं। पर्दे पर वरुण से रोमांस करती आलिया इस वीडियो में वरुण से बहुत नाराज दिखी हैं।
अलिया की नराजगी इस हद तक बढ़ जाती है कि वह वरुण से रूठकर उन्हें अकेला छोड़कर चली जाती हैं। इस नाराजगी के अलावा बात की जाए तो बता दें, आलिया और वरुण अपने लिंक-अप की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत भी साथ में ही की थी। अबतक दोनों साथ में तीहन फिल्मों में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #IFFI2017 :सुजॉय घोष के बाद इस जूरी मेंबर ने भी दिया इस्तीफा
उनका ये नया वीडियो एक इनिशिएटिव के लिए है। वीडियो आदर पूनावाला क्लीन सिटी इनिशिएटिव का दूसरा भाग है। पिछले भाग में दोनों रोमियो जूलिएट के किरदार में नजर आए थे। पिछले भाग में अलिया कूड़ा फैलाती नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: महबूबा के साथ मस्ती कर रहे फुकरे, रीक्रिएट हुआ 70 का दशक
दूसरे भाग में दोनों एस्ट्रोनॉट बने हैं। अस बार अलिया नहीं बल्कि वरुण कूड़ा फैला रहेहैं। चांद पर पहुंचने के बाद वरुण के कूड़ा फैलाने पर आलिया उनसे नाराज हो जाती हैं और उन्हें अकेले छोड़कर स्पेसशिप में चली जाती हैं। इस वीडियो के जरिए दोनों ने स्वच्छ भारत अभियान को भी प्रमोट कर रहे हैं।
Our planet.. Our home! Our duty to keep it clean. @Varun_dvn @adarpoonawalla @CleanCityPune @punitdmalhotra @DharmaTwoPointO https://t.co/HuzytixhPq #DuniyaHogaClean
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 15, 2017