तूफानी तरीके से दादी ने मनाया अपना 94वां जन्मदिन,10 हजार फुट की ऊंचाई से लगाई छलांग

दादीनई दिल्ली। पेंसल्वेहनिया के विलियमसनपोर्ट में रहने वाली एक 94 साल की दादी की ख्वाहिश सुनकर आपको भी कुछ हट के जिंदगी जीने का हौसला मिलेगा। दरअसल जहां लोग ऊंचाईयों से डरते हैं वहीं पेंसल्वेहनिया में रहने वाली एला कैंपबेल ने अपना 94वां जन्मदिन ऊंचाइयों में बनाने की इच्छा जताई।

एला अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बजाय इसे खास बनाना चाहती थीं। इसीलिए एला ने एक अनोखा तरीका चुना। एला ने पेंसल्वेनिया के हेजलनट रीजनल एयरपोर्ट को चुना और अपनी पोती के साथ 10 हजार फुट की ऊंचाई से छंलाग लगाई।

इस बीमारी की दस्तक देता है जुकाम, तुरंत शुरू करें ये घरेलू उपचार

तीनों ने अलग अलग छलांग लगाई पर इनको ट्रेनिंग देने वाला प्रशिक्षक एक ही था। प्रशिक्षक ने एला के साथ ही छलांग लगाई थी।

दादी

अब बलात्कार से जन्मे बच्चों के लिए जरूरी नहीं होगा बाप का नाम

एला का कहना है कि उन्होंने अपने आप से वादा किया था कि वो अपने जन्मदिन को कुछ विशेष तरीके से मनायेंगी और उन्होंने अपना वादा भी पूरा भी किया। आगे कहा कि मैं यह एडवेंचर दोबारा भी करना चाहूंगी। बता दें कि इस स्काई डाइविंग स्थेल के मालिक डॉन केलर, सबसे ज्यादा बार स्काई डाइविंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।

LIVE TV