देसी कपिल के फिरंगी ट्रेलर ने ऑडियंस का जीता दिल, हुआ सुपरहिट
मुंबई : कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. भले ही कपिल छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन कल ही कपिल की अपकमिंग फिल्म फिरंगी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में देसी कपिल फिरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को लोगों ने इतना पसंद किया है कि इसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
इस ट्रेलर में भी वह कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ये पंजाब में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजो को अच्छा मानता है.
इस वजह से ‘मंगा’ को कोई भी समझदार नहीं मानता था. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ ही कपिल के कई और भी रंग सामने आएंगे. कपिल की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ जहां एक कॉमेडी फिल्म थी.
यह भी पढ़ें : असिन ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म, अक्षय ने शेयर की तस्वीर
इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन अभी तक कपिल ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू नहीं किया.
सुनील-कपिल के विवाद के कपिल की लाइफ में अच्छी खबर आई है. फिल्म को मिले ढेरों व्यूज के बाद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी.