असिन ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म, अक्षय ने शेयर की तस्वीर

बेटी को जन्ममुंबई : बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी इस साल पैरेंट्स बने हैं. किसी ने बेटे को तो किसी ने बेटी को जन्म दिया है. ईशा देओल के बाद एक और एक्ट्रेस मां बन गई हैं. वह सलमान खान की दोस्त हैं और उन्होंने सलमान के साथ रोमांस भी किया है. असिन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

असिन थोट्टुमकल ने एक बेटी को जन्म दिया है. पिछले साल असिन ने मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को- फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. असिन और राहुल ने शादी हिंदू और क्रिश्चान रीति रिवाज से शादी की थी.

असिन ने अपने इंस्टारग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा करते हुए कहा कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं. असिन ने लिखा, ‘यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आई है. आप सब के प्यासर और दुआओं के लिए शुक्रिया. वह मेरे जन्मरदिन का सबसे प्या रा तोहफा है.’
26 अक्टूटबर को असिन का जन्म‍दिन है.

यह भी पढ़ें : एक्शन अवतार में सलमान के साथ नजर आईं कटरीना, शेयर किया पोस्टर

असिन के बाद उनके पति राहुल ने भी अपनी खुशी का इजहार किया. राहुल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें परी जैसी बेटी हुई है. पिछले 9 महीने हम दोनों के लिए खास रहे, इस दौरान हमारे लिए दुआ करने वालों और साथ देने वालों को उनके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया.’

काफी समय से असिन फिल्मी पर्दे से दूर हैं.

 

LIVE TV