हिना के बर्ताव से फैंस हुए नाराज, किया ट्विटर पर ट्रोल
मुंबई : बिग बॉस के घर में हर सीजन में अलग-अलग तरह के लोग आते हैं. इस बार भी बिग बॉस 11 में एक ऐसी एंट्री हुई है, जिन्होंने बेसुरे गाने गा-गा कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. यह कोई और नहीं बल्कि ढिंचैक पूजा हैं.
अपने गाने “सेल्फी मैंने ले ली आज” और “दिलों का शूटर” की वजह से आज पूजा इस मुकाम पर पहुंच गयी हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री मिल गयी.
उनकी एंट्री पर घर के सदस्यों का रिएक्शन देखने लायक था. घर के ज्यादातर सदस्यों ने उनके गाने से उनको पहचान लिया और उनसे काफी मजाक करते नजर आएं. इसके अलावा पूजा के गानों का भी घरवालों ने बहुत मजाक बनाया.
हिना ने तो उनका मज़ाक उड़ाते—उड़ाते बिग बॉस पर ही सवाल खड़े कर दिए. जिस बेहूदा तरीके से हिना ने पूजा का मज़ाक उड़ाया वह देखकर सभी लोग हिना से काफी नाराज नजर आएं. इंटरनेट पर लोगों के गुस्से का सैलाब देखने को मिला.
यह भी पढे़े़ंः #BB11: हिना खान ने उड़ाया पूजा का ‘ढिंचैक’ मजाक
लोगों ने कहा कि पूजा कितना भी बेसुरा गाती हों लेकिन बिग बॉस के घर पर वह एक इंसानी तौर पर आई हैं और हिना को उनके खिलाफ ऐसी बातें करना शोभा नही देता है.
लोगों को हिना ये रूप बिलकुल नहीं भा रहा है. हिना ने तो बिग बॉस पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि वो शो को कहां लेकर जा रहे हैं.
हिना ने पूजा को डाउनमार्केट कहा था, जिसके बाद ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लोगों ने ट्विटर के माध्यम से हिना को कहा कि कोई हक नहीं है कि वो पूजा का इस तरह से मजाक उड़ाए या उनकी बेइज्जती करें.