#BB11: हिना खान ने उड़ाया पूजा का ‘ढिंचैक’ मजाक

ढिंचैक पूजामुंबई : ढिंचैक पूजा की धमाकेदार एंट्री बिग बॉस के घर में हो चुकी है. घर में आते ही वह विवादों का शिकार हो गयी हैं. ये सब देख कर कुछ ऐसा लग रहा है कि उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है.

दरअसल शिल्पा शिंदे ने यह दावा किया कि पूजा के सिर में जुएं हैं और तो और शिल्पा ने पूजा के लिए जुएं मारने वाली दवा भी ऑर्डर कर दी. शिल्पा और हितेन ने कैमरा के सामने आ कर बिग बॉस से पूजा के लिए दावा मंगवाई.

वहीं दूसरी ओर हिना खान इस बात पर हैरान नजर आईं. शिल्पा ने ये बात पूजा को बोल दी कि उनके सिर में जुएं हैं. उसके बाद अब ये बात घर में एक बड़ा मुद्दा बन गयी.

जब पूजा से यह बात पूछी गयी कि क्या उनके सिर में जुएं हैं तो पूजा ने यह बात मान ली की हां ऐसा तो है. बस फिर क्या था अर्शी ने इस बात को लेकर गाना बना डाला जिसकी लिरिक्स हैं “सिर में मेरे जुएं आज”.

यह भी पढ़ें : सलमान के नाम हुई 2019 की ईद, फिल्म का किया ऐलान

ये कुछ कम था कि हिना भी गाने बनाने की दौड़ में शामिल हो गयी. वो “सिर में मेरे जुएं का ताज” गाती दिखाई दी.

यह सब देखकर ऐसा लगता है कि पूजा को सेल्फी सांग और ये कॉन्फेशन महंगा पड़ सकता है. घरवाले सफाई को लेकर अक्सर घर में कोहराम मचाते रहते हैं. घर के सभी सदस्यों को ऐसा लगता है कि अब उनके भी सिर में जुएं पड़ सकते हैं.

 

LIVE TV