सलमान के नाम हुई 2019 की ईद, फिल्म का किया ऐलान

सलमान मुंबई : सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैं. भले ही इस साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई हो. लेकिन सलमान ने 2019 में फैंस को ईदी देने की पूरी तैयारी कर ली है. एक बार फिर सुल्तान फैंस को बेहतरीन फिल्म देने जा रहे हैं.

सलमान की इस फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल भी डिसाइड कर लिया गया है. दो साल बाद ईद पर सलमान फिल्म ‘भारत’ लेकर आ रहे हैं, जो एक कोरियन फिल्म का रीमेक है.

साउथ कोरियन फिल्म ‘ओडे टू माई फादर’ का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म की कहानी में 1950 से लेकर आज के दौर को दिखाया गया है.

भारत को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री बना रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट सलमान के अली अब्बास जफर को सौंपा गया है.  कई सालों से सलमान ईद पर ही अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं. बॉडीगार्ड से लेकर ट्यूबलाइट तक ईद के मौके पर रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें : कादर खान को बर्थडे विश करना शत्रुघ्न सिन्हा को पड़ा भारी, बना मजाक

क्रिसमस के मौके पर सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान के रोमांस के साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास जफर कर रहे हैं.

LIVE TV