कादर खान को बर्थडे विश करना शत्रुघ्न सिन्हा को पड़ा भारी, बना मजाक

शत्रुघ्न सिन्हामुंबई : सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की ट्रोलिंग नई बात नहीं है. अक्सर सेलिब्रिटीज इसका शिकार होते रहते हैं. कभी किसी पोस्ट की वजह से तो कभी तस्वीर की वजह से. लेकिन इस बार शत्रुघ्न सिन्हा दोनों चीजों की वजह से ट्रोल हो रहे हैं.

कभी-कभी बॉलीवुड एक्टर्स सोशल मीडिया पर ऐसे काम कर जाते हैं जो उनकी समझ से भी हट कर होते हैं.

दरअसल शत्रुघ्न को बर्थडे विश करना भारी पड़ गया. 22 अक्टूबर को कादर खान का जन्मदिन था. सभी उन्हें अपने तरीके से जन्मदिन की बधाई दे रहे थे. शत्रुघ्न ने भी नायाब तरीके से उन्हें विश किया. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया में उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.

शत्रु ने ट्विटर पर कादर को बर्थडे की बधाई दी और बिब बी के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा था कि महान एक्टर, एंटरटेनर और डायलॉग राइटर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए. आपसे प्यार करते हैं, आपकी बहुत याद आती है, आपको जन्मदिन की बधाई.’

इसके बाद ट्विटर पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद शत्रु ने लिखा, ‘ मैं और अमिताभजी कादर खान के साथ काम कर चुके हैं और उनके हर तरह के योगदान के लिए आभारी हैं.’

फिल्मों में शत्रु ने कई तरह के रोल किए हैं. लेकिन सालों से वह एक्टिंग से दूर हैं.

LIVE TV