रानी मुखर्जी के पिता ने ली अंतिम सांस, शोक में डूबा बॉलीवुड

 रानी मुखर्जी के पितामुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त सन्नाटा फैला हुआ है. जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता का देहांत हो गया है. रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का आज सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक, उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह हॉस्पिटल में एडमिट थे. लेकिन उन्होंनेअंतिम सांस अपने घर पर ली.

राम मुखर्जी के निधन की जानकारी आरजे आलोक ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके दी.

राम मुखर्जी बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं. राम मुखर्जी ने हिन्दी और बंगाली सिनेमा में कई सारी फिल्मों को बनाया था. फिल्मालय स्टूडियोज की स्थापना राम मुखर्जी ने की थी, जो मुंबई में स्थित है.

यह भी पढ़ें : अजय देवगन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘गोलमाल अगेन’

उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित घर में लाया जाएगा, इसके बाद दोपहर को विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म से ही रानी ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 1997 में रानी को फिल्म राजा की आयेगी बारात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च किया.

LIVE TV