अजय देवगन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘गोलमाल अगेन’
मुंबई : अजय देवगन की बादशाहो की बादशाहत भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन हाल ही में रिलीज हुई गोलमाल अगेन देश के साथ विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसकी कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि यह कई रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है.
गोलमाल अगेन ने पहले दिन 30.14 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अब अजय की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई. इसके साथ ही यह फिल्म सिंघम की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में यह फिल्म दूसरे नंबर पर है.
सिंघम रिटर्न्स
सिंघम रिटर्न्स ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 32.09 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. यह फिल्म अजय की सबसे बड़ी ओपनर है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.
गोलमाल अगेन
दीवाली पर रिलीज हुई गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 30.14 करोड़ की कमाई की है. जिसकी वजह से यह अजय की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं.
यह भी पढ़ें : स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट लिंग परिवर्तन करवाने के बाद बिकिनी में आएंगी नजर
बादशाहो
यह फिल्म भी इस साल रिलीज हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया हैं. इस फिल्म से अजय के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. पहले दिन इस फिल्म ने 12.60 करोड़ का कलेक्शन किया था.
हिम्मतवाला
इस फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने अजय और फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान का मजाक बनाया था. लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन 12.10 करोड़ की कमाई की.
बोल बच्चन
इस फिल्म ने पहले दिन 12.10 करोड़ का ही कारोबार किया था. इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.
अजय और रोहित की जोड़ी जब-जब साथ आती है, तब-तब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचता है.