बिना दरवाजा खटखटाए घर में घुसने की मिली सजा, चटवाया थूक और बरसाईं चप्पलें
पटना। मानवता और इंसानियत को शर्मसार कैसे किया जाता है, ये नीतीश के सुशासन में सबके सामने आ गया। राजनीति का नशा सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन इस नशे में ‘सत्ताधारी’ जाहिल बन जाएगा ये भी आज समाज देख रहा है। नालंदा में एक 54 साल के व्यक्ति को सजा दी गई है। बुजुर्ग को जमीन पर थूक चटवाया गया है।
54 साल के महेश ठाकुर को गांव की सत्ता संभालने वाले पंचायत के मुखिया के घर घर में बिना दरवाजा खटखटाए प्रवेश करने की सजा मिली है। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में अजयपुर पंचायत के मुखिया दयानंद मांझी और गांव के दंबगों ने तुगलकी फरमान जारी कर कानून का खुलेआम उल्लंघन करते हुए महेश ठाकुर से ना केवल जमीन पर थूक चटवाया बल्कि औरतों से चप्पल से पिटाई भी करवाई।
यह भी पढ़ें : दलित और हरिजन शब्दों पर लगी रोक, केवल एससी/एसटी का होगा इस्तेमाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेश ठाकुर गांव के सुरेंद्र यादव के घर मे बिना पूछे अंदर चला गया फिर गांव में पंचायत बुलाकर मुखिया ने न केवल तुगलकी फरमान जारी किया बल्कि घिनौनी हरकत कर अपने पद की गरिमा को भी बदनाम कर दिया।
हालांकि, इस मामले में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने फोन पर बताया कि अगर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती हैं तो सभी दोषियों के खिलाफ़ पहचान कर करवाई की जाएगी। ताजा जानकारी के मुतााबिक पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।
महेश ठाकुर की गुस्ताखी पर पंचायत बुलाई गई। गांव के तथाकथित सम्मानीत लोग इक्ट्ठा हुए और सभी ने मिलकर ने उसे दोषी ठहरा कर थूक चाटने का फरमान जारी कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महेश ठाकुर थूक को चाटते हुए दिख रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल से शूट कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में खलबली मच गई है।