1 नवंबर को रेजर करेगी अपना पहला स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या होगा खास

रेजर स्मार्टफ़ोनसैन फ्रासिंस्को। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नेक्स्टबिट के अधिग्रहण के बाद गेमिंग लैपटॉप और कंप्यूटर से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी रेजर 1 नवंबर को भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। एंड्रायड हेडलाइंस ने रविवार को खबर दी है कि कंपनी ने फिलहाल इसकी घोषणा को कुछ सप्ताह के लिए टाल दिया है। अभी जो तस्वीर कंपनी की तरफ से जारी की गई है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन दिखने में नेक्स्टबिट रोबिन जैसा होगा, लेकिन इसके पीछे की तरफ रेजर का लोगो लगा होगा।

रेजर स्मार्टफ़ोन

जियो और एयरटेल के बाद बीएसएनएल के ‘Bharat 1’ 4G फ़ोन ने दी बाजार में दस्तक

यह स्मार्टफोन गेमिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा और नेक्स्टबिट के अधिग्रहण के कारण डिवाइस में क्लाउड आधारित फीचर मौजूद हो सकते हैं।

गीक डॉट कॉम के मुताबिक, कंपनी के स्मार्टफोन में 2560 एवं 1440 रिजोलयूशन की 5.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है।

वनप्लस 3, 3टी के लिए जल्द जारी होगा ‘एंड्रायड ओ’ अपडेट

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होगी। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 12 मेगा पिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।

नेक्स्टबिट, जिसे गूगल की एंड्रायड टीम के पूर्व सदस्यों और एचटीसी के डिजाइन पूर्व प्रमुख ने स्थापित किया था, उसे इस साल जनवरी में रेजर ने अधिग्रहण कर लिया था।

LIVE TV