जियो और एयरटेल के बाद बीएसएनएल के ‘Bharat 1’ 4G फ़ोन ने दी बाजार में दस्तक

Bharat 1 4Gनई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर एक बेहद ही हाईटेक और सस्ता फ़ोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम ‘Bharat 1 4G’ रखा गया है। खबर के मुताबिक भारत 1 की बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके साथ ही जियो और एयरटेल के हाल ही रिलीज़ हुए फोंस की कीमत का ख्याल रखते हुए इस फ़ोन को 2,200 रु में पेश करने का फैसला लिया है।

मोदी के जीएसटी से डूबी केरल की नैया, पर्यटन उद्योग को लगा जबरदस्त झटका

खबर के मुताबिक भारत 1 को इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी बेहद ही आकर्षक ऑफर देगी। सबसे पहले 97 रु प्रतिमाह का प्लान दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेंगे।

इसके अलावा ग्रामीण भारत के ग्राहकों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करता है। भारत 1 में एक 2।4 इंच का QVGA डिस्प्ले है।

फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर है, 512MB रैम है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज है।

फ़ोन में 2000mAh बैटरी दी गई है। इस 4G VoLTE फोन में 2MP प्राइमरी और VGA सेल्फी कैमरा है।

इस फोन में माइक्रोमैक्स के एंटरटेनमेंट ऐप प्री-लोडेड होंगे।

कीपैड के शौकीनों के लिए जिओक्स ने लांच किया कम दाम वाला ‘स्टार्ज रॉकर’

लॉन्च के वक्त माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा BSNL देश के सबसे बड़े सर्विस प्रवाइडर्स में है जिसका नेटवर्क और रीच देश के कोने-कोने में है। माइक्रोमैक्स और BSNL मिलकर उन लोगों को इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं जो अभी बेसिक फोनों का ही इस्तेमाल करते हैं।

LIVE TV