
इस दुनिया में हर तरह के लोग पाए जाते हैं। सभी लोग अपने तरह-तरह के कामों की वजह से जाने जाते हैं। ऐसे ही स्वीडन में रहने वाले 33 साल के टॉमी ने अपने अनोखे कामों से सबको हैरान कर दिया। 8 साल की उम्र में टॉमी ने शौक में एक स्टंट का प्रयोग किया और आज वही स्टंट उनकी पहचान बन गया है। टॉमी किसी भी चीज को अपनी ठुड्डी से उठा सकते हैं। चाहे वो सोफा हो या मेज,कुर्सी हो या साईकिल।
VIDEO : दुनिया में पाए जाने वाले 10 अद्भुत पेड़ जिन्हें देख रोमांचित हो उठेंगे
टॉमी अपने इस हुनर के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। टॉमी किसी न किसी भारी चीज को उठाकर वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करते हैं। उन्हें हजारों लाइक्स मिलते हैं। खास बात यह भी है कि वे चीजों उठाते ही नहीं बल्कि उन्हें बैलेंस भी कर लेते हैं।
सोचिए जिन चीजों को हाथ से उठाना मुश्किल होता है उन्हें ये जनाब अपनी ठुड्डी से उठा देते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले ऐसे पार्क में खेलते-खेलते सबसे पहले कुर्सी और मेज उठाने का बैलेंस बनाया था। आज वो कोई भी भारी समान अपनी ठुड्डी से उठा सकते हैं।
एक बाइक के लिए बोरा भर रुपया लेकर पहुंचा ‘हिन्दुस्तानी’, डीलर की आंखों ने छोड़ा धुआं
टॉमी अपनी बेटी के साथ भी हैरान करने वाले काम करते रहते हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो कुर्सी पर बैठी अपनी बेटी को ठुड्डी के सहारे ऊपर उठा चुके हैं।
देखें वीडियो:-




