सैलानियों के लिए खोला गया कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन
रोहित गोस्वामी
रामनगर। कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इन खूबसूरत जंगलों में वन्यजीवों का दीदार अब 15 अक्टूबर से किया जा सकेगा। बरसात के महीने में पार्क का बिजरानी सैलानियों के लिये बंद कर दिया जाता है। कार्बेट पार्क के बिजरानी जोन में लाखों की तादात में सैलानी घूमने के लिये आते है।
सरकारी मदद मिलने के बावजूद और बुरा हुआ बरसाली की सड़कों का हाल
बता दें कि कार्बेट नेशनल पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर कार्बेट की पहचान है। अब बिजरानी जोन के खूबसूरत जंगलों और उसके वाशिंदों के दीदार 15 अक्टूबर से शुरु हो गया है।
इस बार बिजरानी जोन के सुंदर बंगलों में रहकर प्रकृति का लुत्फ उठाने वाले सैलानी आज कार्बेट नेशनल पार्क घुमने के लिये आ गये हैं। खुली जीपों और हाथी की सवारी से जानवरों को उनके घर में देखना सैलानियों के लिए हमेशा की तरह रोमांचित करने वाला होता है।
सुबह की फर्स्ट विजिट के लिए पार्क प्रशासन ने बिजरानी गेट को फूलो से सज़ा रखा था। गेट खोलने के बाद पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झण्डी दिखा कर बिजरानी जोन के लिए रवाना किया।
ग्राम प्रधानों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, सरकार ने मांगा वक्त
इस मौके पर सैलानियों को लड्डू खिलाकर मुँह भी मीठा कराया गया। सुबह की पहली विजिट सैलानियों से बिलकुल फुल थी। सुबह की पहली पाली में पर्यटकों की 30 गाड़ियाँ बिजरानी के अन्दर जंगल भ्रमण पर गयी। गौरतलब है कि पार्क का ढिकाला जोन 15 नवम्बर के बाद सैलानियो के लिये खोला जायेगा।