सूबे में रिटायर्ड तहसीलदार और कर्मचारियों को फिर मिलेगी नौकरी

रिटायर्ड तहसीलदारदेहरादून। नौकरी के लिए युवा बेरोजगारों की लम्बी लाइन लगी हुई है। कई युवा रोजगार के लिए तरस रहें है। लेकिन सरकार उच्च पदों से रिटायर्ड अधिकारी हों या निचले पदों से रिटायर्ड, सरकार उन पर कुछ ज्यादा मेहरबान दिख रही है।

यह भी पढ़ें:- नैनीताल में चालक से कार छीन उसे खाई में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस

रिटायरमेंट के बाद लोगों को पेंशन के सहारे जीवन यापन न करना पड़े इसके लिए सरकार अपनी झोली एक बार फिर से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खोलने का मन बनाया है।

इसके तहत कई सेवानिवृत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो जैसे जमीन के जानकारों को फिर से तैनात किया जाएगा। हालांकि जानकारी के मुताबिक अबकी बार सेवा अनुबंधित होगी

बता दे केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम परियोजना को तेजी से आगे बढ़ने के लिए सरकार सेवानिवृत तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कानूनगो की तैनाती करने वाली है।

बता दें 11,700 करोड़ रूपये से 889 कि0मी0 चारधाम का राज्य में निर्माण किया जाना है।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार और संगठन के प्रति जताई नाराज़गी

ऐसे में सरकार चाहती है कि आलवेदर रोड़ के प्रोजेक्ट के लिए रिटायर्ड और अनुभवी सेवानिवृत तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कानूनगो की सेवाएं ली जाएं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV