नैनीताल में चालक से कार छीन उसे खाई में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस

कार छीनकालाढूंगी। बदमाशों द्वारा यात्री बनकर चालक की कार छीन ने या रकम लूटने की वारदातों ने ज्यादातर कई शहरों में हड़कंप मचा रखा है। कभी-कभी लूटपाट के दौरान चालक के न मानने पर उसकी हत्या भी कर दी जाती है। कुछ ऐसा ही मामला नैनीताल से सामने आया है। यहां दो बदमाश जो घूमने के तौर पर अलीगढ़ से चले लेकिन जिस कार को उन्होंने बुक किया, उन लोगों ने उसी कार चालक को खाई में फेंक कार लेकर मुरादाबाद की ओर भाग निकले। यह बदमाश पुलिस की पकड़ में तब आए जब वह कार का सौदा कर रहे थे, जिसके बाद पूरे मामले की पोल खुली।

पुलिस के सामने भिड़ी हनीप्रीत और विपश्यना, पूछताछ में नहीं खोला राज

शुक्रवार देर शाम मुराबाद पुलिस ने उन दोनों बदमाशों को गिरफ्त में लेकर उनके साथ कालाढूंगी कोतवाली पहुंची। मुरादाबाद की टीम ने कालाढूंगी पुलिस को पूरी बात बताते हुए कहा कि यह आरोपी मुकेश सैनी और वसीम हैं। मुकेश सैनी मुरादाबाद के कठघर और वसीम ईशापुर बिलारी का रहने वाला है और गुरुवार रात अलीगढ़ के गांधी पार्क निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र शौकत से स्विफ्ट कार संख्या यूपी 81 बीसी 8073 नैनीताल के लिए बुक कराई थी। चालक इनको नैनीताल ले गया।

शुक्रवार को लौटते वक्त कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर सन्नाटा देख दोनों आरोपियों ने चालक वसीम को डराया धमकाया और मारपीट कर उसे खाई में फेंक दिया फिर उसकी कार लूटकर मुरादाबाद पहुंच गए। शुक्रवार को रामतलैया क्षेत्र में दोनों कार बेचने का सौदा कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तरा कर लिया गया। मुरादाबाद पुलिस की टीम के साथ हमारी टीम ने संभावित स्थानों पर चालक की तलाश की, लेकिन चालक का कोई सुराग अब भी नहीं मिला है।शनिवार सुबह फिर तलाश की जाएगी।

राहुल गांधी को भारत से अधिक इटली से प्यार : योगी आदित्यनाथ

LIVE TV