सुलु की मदहोश आवाज के साथ लॉन्च हुआ विद्या की फिल्म का ट्रेलर
मुंबई। फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर इसके टीजर से भी ज्यादा मजेदार है। ट्रेलर में सुलोचना (सुलु ) के किरदार में नजर आई विद्या बालन की आवाज आपको मदहोश कर देगी।
फिल्म के ट्रेलर में आर जे मलिष्का और नेहा धूपिया भी नजर आई हैं। बीते दिन फिल्म के नए पोस्टर के जरिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी। नए पोस्टर में विद्या फंकी और मस्तमौला अंदाज में नजर आई थीं। टीजर आउट में ठीक एक महीने बार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
फिल्म का टीजर 14 सितंबर को लॉन्च किया गया था। नए पोस्टर में विद्या बालन कान में हेडफोन लगाए हुए माइक के सामने बैठी थीं। इससे पहले लॉन्च हुए टीजर की बता करें तो बता दें, टीजर में विद्या बालन बहुत ही अलग अंदाज में दिखी थीं।
इससे पहले अपने करियर में विद्या ने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है। वह अपनी एक फिल्म में रेडियो जॉकी का किरदार तो निभा चुकी हैं लेकिन ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है।
यह भी पढ़ें : चंद पलों का साबित हुआ बिग बी और फैंस का साथ
टीजर के अलावा ‘तुम्हारी सुलु’ के कई पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं। कुछ सिंपल पोस्टर थे तो कुछ मोशन पोस्टर। तीसरे पोस्टर से सुलू यानी विद्या बालन की मुंह दिखाई हो गई थी। शुरुआती पोस्टर्स में विद्या को पीछे से दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें : रेप का दर्द न ‘सुन’ पाया ट्विटर, एक्ट्रेस को किया ब्लॉक
फिल्म का टीजर फुल पैसा वसूल था। फिल्म का थीम काफी अलग है। हालांकी विद्या की इस फिल्म का टीजर ज़ान ख़ान की फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ के ट्रेलर से काफी मेल खाता है। फिल्म कॉल फॉर फन पिछले शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।
सुरेश त्रिवेनी द्वारा डायरेक्ट यह इस फिल्म में विद्या सुलोचना नाम के किरदार में हैं। उन्हें लोग प्यार से सुलू कहते हैं। विद्या के अलावा मानव कौल भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘तुम्हारी सुलू’ 17 नवंबर को रिलीज होगी।