रेप का दर्द न ‘सुन’ पाया ट्विटर, एक्ट्रेस को किया ब्लॉक

ट्विटर का विरोधलॉस एंजेलिस विरोध करने के लिए अबतक कई तरीके देखे गई हैं। हाथ में मोमबत्‍ती लेकर चलता हुजूम तो कभी सोशल मीडिया पर गुस्‍से वाले पोस्‍ट के जरिए कई जोग अपनी बात सामने रखते रहे हैं। आमतौर पर लोगों को अपनी बात सब तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया सबसे आसान जरिया लगता है। यही जरिया जब मदद न करने के बजाय अपने खिलाफ हो जाए तो जो होता वो बीते दिन ट्विटर पर नजर आया।

सोशल मीडिया के नाम पर वैसे तो कई प्‍लैटफॉर्म मौजूद हैं लेकिन आज के समय में ट्विटर की पहुंच ज्‍यादा बढ़ गई है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग भी ट्विटर पर अपने जज्‍बात शेयर करते हैं। लेकिन बीते दिन जो हुआ उसने सबको हिला कर रख दिया है।

13 अक्‍टूबर खुद में इतिहास बन गया है। बीते दिन सबसे ज्‍यादा लोगों ने ट्विटर का विरोध किया है। वैसे तो ट्विटर पर हर रोज कुछ न कुछ ट्रेंड करता है‍ लेकिन कल अचानक से #WomenBoycottTwitter ट्रेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें: फैंस के जहन में बसे कादर खान की यादें हुईं धुंधली

धीरे धीरे करके ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍हिलाओं ने ट्विटर अकाउंट डिलीट करना शुरू कर दिया है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। इस कैमपेन की शुरुआत हॉलिवुड एक्ट्रेस रोज मैकगोवन ने की है।

यह भी पढ़ें: Video: सपना के सपने देखने वालों को गौरी ने बनाया अपना फैन

गुरुवार के दिन रोज का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। असल में ट्विटर के जरिए रोज ने निर्माता-निर्देशक हार्वी वाइंसटाइन पर रेप का आरोप लगाया था। रोज के मुताबिक 1997 में हार्वी ने उनके साथ रेप किया था। इसके बाद ट्विटर ने रोज से अपने ट्वीट हटाने के लिए कहा था। ऐसा न करने पर रोज का ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

रोज ने ट्पिटर के उन पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अब ट्विटर के विरोध में सभी लोग एक जुट हो रहे हैं।

 

TWITTER HAS SUSPENDED ME. THERE ARE POWERFUL FORCES AT WORK. BE MY VOICE. #ROSEARMY #whywomendontreport

A post shared by Rose McGowan (@rosemcgowan) on Oct 11, 2017 at 9:19pm PDT

 

 

 

 

 

 

LIVE TV