चंद पलों का साबित हुआ बिग बी और फैंस का साथ
मुंबई। तीन साल के लम्बे इंतजार बाद बिग बी के फैंस को मिली खुशी खत्म होने की कगार पर आ गई है। बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति की वापसी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। कुछ महीने पहले ही वापसी किए इस शो का अंत होने वाला है। छोटे पर्दे के जरिए बिग बी और दर्शकों का साथ जल्द ही खत्म हो जाएगा।
खबरों के मुताबिक सोनी चैनल पर टेलिकास्ट होने वाला बिग बी का शो KBC ऑफ एयर होने वाला है। तीन साल बाद वापसी करने के बावजूद इस शो का क्रेज दर्शकों के दिल से कम नहीं हुआ था। इस शो ने छोटे पर्दे पर एंट्री के साथ ही टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे।
केबीसी का आखिरी सीजन साल 2014 में देखने को मिला था। बिग बी और केबीसी का 17 साल पुराना रिश्ता है। शो का आखिरी एपिसोड 23 नवम्बर को इस टेलिकास्ट होगा। बता दें बिग बी के शो को दो नए सीरियल रिप्लेस करने वाले हैं। उनके से एक हॉरर शो है और एक रोमांटिक।
यह भी पढ़ें: रेप का दर्द न ‘सुन’ पाया ट्विटर, एक्ट्रेस को किया ब्लॉक
बंद होने की कगार पर खड़ा केबीसी अभी भी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। इस नए सीजन का पहला एपिसोड 28 अगस्त को टेलिकास्ट हुआ था।
यह भी पढ़ें: Video: सपना के सपने देखने वालों को गौरी ने बनाया अपना फैन
सीजन-9 में अनामिका मजूमदार पहली करोड़पति बनीं हैं। अनामिका झारखंड की रहनेवाली एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वैसे तो अनामिका 7 करोड़ वाले सवाल तक पहुंच गई थीं, लेकिन उन्होंने बिना रिस्क लिए 1 करोड़ रूपये लेकर क्विट कर दिया था।
अमिताभ बच्चन के अनोखे अंदाज, भाषा और होस्टिंग की वजह से ही लोग केबीस के फैन हैं। सीजन-9 में एक अनोखे सेक्शन ‘नई चाह नई राह’ के जरिए दर्शकों को सामजिक कार्य करने वाली महान हस्तियों के बारे में भी जानने को मिला।
‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ रोमांटिक शो और एक्टर ज़ायद खान का शो ‘हासिल’ केबीसी की जगह पर आएगा। ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ सोनी चैनल के विवादित शो ‘पहरेदार पीया की’ का सीक्वल है। वहीँ दूसरा शो होगा ‘हासिल’ से जायद खान का छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं।