आखिर मिल ही गई अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म को रिलीज डेट

अरविंद केजरीवालमुंबई : वैसे तो अब तक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कार चोरी होने की खबर सनसनी फैला रही थी. लेकिन इस समय सीएम के जीवन से जुड़ी कुछ अलग खबर वायरल हो रही है.

इस समय सीएम अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म ‘एन इन्सिगनिफिकेंट मैन’ के रिलीज़ ने धमाल मचाया हुआ है. इस डॉक्यूमेंट्री को अमेरिका की मीडिया कंपनी वाइस लॉन्च करेगी. लम्बे अरसे बाद इस फिल्म को अपनी रिलीज डेट मिल गयी है. सेंसर बोर्ड और “NOC” से जूझने के बाद अब यह फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज होगी.

बता दें, ‘एन इन्सिगनिफिकेंट मैन’ की रिलीज़ पर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने अस्वीकृति जतायी थी. इसके चलते उन्होंने डायरेक्टर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल से NOC लाने को कहा था. अब आखिरकार इस फिल्म को  फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ने रिलीज़ होने की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़ें : बड़े भाई के जन्म की सालगिरह बन गई छोटे भाई की पुण्यतिथि

‘एन इन्सिगनिफिकेंट मैन’ खुशबू रांका और विनय शुक्ला के निर्देशन में बनायी गई एक अकाल्पनिक राजनीतिक फिल्म है. यह फिल्म बने अरविंद केजरीवाल के एक आम इंसान से राजनीतिक सेंसेशन और युवाओं का लोकप्रिय बनने तक का सफर बखूबी बयां करती है.

यह फिल्म टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2016 में दिखाई जा चुकी है और इसने लोगों के बीच खूब सराहना भी बंटोरी.

इस फिल्म को वाइस ने ‘मास्टरपीस’ बताया है. वाइस ने घोषणा की है कि अब वह फिल्म को पूरे भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने के लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी करेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 22 से ज्यादा देशों में दिखाई जाएगी.

 

LIVE TV