बड़े भाई के जन्म की सालगिरह बन गई छोटे भाई की पुण्यतिथि
मुंबई : बॉलीवुड में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं कि लोग समझ ही नहीं पाते खुश हो या दुखी. ऐसा ही कुछ आज की तारीख में सालों पहले हुआ था. यह संयोग ही है कि 13 अक्तूबर को बड़े भाई अशोक कुमार का जन्म और 13 अक्तूबर को ही छोटे भाई किशोर कुमार का निधन हुआ था.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का जन्म 13 अक्टूबर 1911 को भागलपुर में हुआ था. वह एक सदाबहार एक्टर थे. उनका असली नाम कुमुद कुमार गांगुली है. साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री के पहले एंटी हीरो भी थे. अशोक कुमार को दादा मुनि के नाम से भी जानते हैं. उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो अभी भी लोगों को नहीं पता है.
अशोक कुमार को सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका था.
करियर की शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं. उन्हें हीरो के तौर पर फिल्मों में कास्ट करने से साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद वह बॉम्बे टॉकीज में लैब असिस्टेंट बन गए.
यह भी पढ़ें : VIDEO: इन गानों के जरिए आज भी जिंदा हैं किशोर दा
अशोक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1936 में आई बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘जीवन नैया’ से की थी. लेकिन उन्हें साल 1937 में आई फिल्म ‘अछूत कन्या’ से पहचान मिली और उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया.
छोटे भाई किशोर कुमार के निधन के बाद उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया. अशोक कुमार अपने भाई से 18 साल बड़े थे. अशोक कुमार का 10 दिसंबर 2001 को निधन हो गया था.