सलमान खान की रेस-3 में नजर आएगा ये पोस्‍टर बॉय

रेस 3 की स्‍टार कास्‍टमुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 लंबे समय से अपनी स्‍टार कास्‍ट की वजह से सुर्खियों में है। फिल्म की स्टारकास्‍ट में अक्‍सर नया नाम जुड़ता रहता है। कभी इन खबरों को अफवाहों का नाम मिल जाता है तो कभी खबर की पुष्टि हो जाती है। अब रेस 3 की स्‍टार कास्‍ट की लिस्‍ट में एक और नाम सामने आया है।

पोस्‍टर बॉयज से पर्दे पर अर्से पर वापसी करने वाले बॉबी देओल रेस 3 में नजर आएंगे। लंबे समय बाद पोस्‍टर बॉयज से वापसी कर बॉबी एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुके हैं। उनकी इस फिलम को क्रिटिक्‍स की ओर से काफी सराहना मिली थी।

यह भी पढ़ें: इंडियन टेलीविजन पर होगा ‘द डेनिश गर्ल’ का प्रीमियर, सेंसर बोर्ड ने लगाई थी रोक

भले ही फिल्‍म पोस्‍टर बॉयज बॉक्स ऑफिस पर ज्‍यादा कलेक्शन नहीं पाई है लेकिन इसका लोंगों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। हाल ही में हुए एक इंटरव्‍यू के मुताबिक बॉबी ने कहा था कि ‘पिछले 4 साल में मुझे कोई काम नहीं मिला लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं और क्या बात करते हैं। आज मैं खुद ही उस बुरे दौर से बाहर निकल चुका हूं। करियर हमेशा ऊंचाई पर नहीं रहता और यह बात मैं समझ चुका हूं इसलिए नेगेटिव बातों का अब मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ता।’

यह भी पढ़ें: कपिल को मिला दिवाली गिफ्ट तो फैंस को हुई जबरदस्‍त खुशी

रेस 3 के लिए बॉबी देओल का नाम फाइनल कर लिया गया है। रेस के प्रोड्यूसर रमेश तॉरानी और बॉबी फिल्म सोल्जर और नकाब में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म से दोनों एक बार फिर साथ आएंगे। रमेश ने खुद ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है।

नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इसे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म साल 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के लिए बॉबी देओल, सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का नाम फाइनल हो चुका है।

 

LIVE TV