इंडियन टेलीविजन पर होगा ‘द डेनिश गर्ल’ का प्रीमियर, सेंसर बोर्ड ने लगाई थी रोक

 भारतीय टेलीविजननई दिल्ली  :  हॉलीवुड फिल्म ‘द डेनिश गर्ल’ रविवार को भारतीय टेलीविजन पर अपने प्रीमियर के लिए तैयार है। इससे पहले (करीब सात महीने पहले) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस फिल्म का प्रसारण स्थगित कर दिया गया था। चैनल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “लंबे इंतजार के बाद समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘द डेनिश गर्ल’ का आखिरकार 15 अक्टूबर 2017 को भारत में सोनी ली प्लेक्स एचडी पर प्रीमियर होने जा रहा है।”

टॉम हूपर निर्देशित यह फिल्म एक चित्रकार के बारे में है जो सामाजिक कंलक के बावजूद अपनी सेक्सुअल पहचान को खोजता है और इसमें उसकी पत्नी उसका साथ देती है।

पहले इस फिल्म का प्रीमियर 26 मार्च को होने वाला था, लेकिन बाद में चैनल ने प्रसारण के लिए ‘आवश्यक प्रमाणन’ नहीं मिलने पर इसका प्रसारण रद्द करने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें : टाइगर जिंदा है की शूटिंग से ब्रेक मिलते ही कटरीना बन गईं मॉडर्न दुल्हन

एक सूत्र ने पहचान न उजागर करने की शर्त पर बताया था कि सीबीएफसी ने फिल्म की कहानी को संवेदनशील पाया था और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी।

फिल्म में इडी रेडमेने और एलिसिया विकंदर जैसे कलाकारों ने काम किया है।

LIVE TV