कपिल को मिला दिवाली गिफ्ट तो फैंस को हुई जबरदस्त खुशी
मुंबई। कॉमेडी के किंग का ओहदा हांसिल करने के बाद कपिल शर्मा के नाम एक और ताज पहना दिया गया है। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भले ही बंद हो चुका है लेकिन वह अभी भी अपने फैंस के दिल पर राज कर रहे हैं। कपिल की दूसरी फिल्म फिरंगी एक महीने बाद रिलीज होने वाली है। फिरंगी रिलीज से पहले कपिल और उनके फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है।
कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कपिल अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बातों को फैंस से शेयर जरूर करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वह शो बंद होने के बाद भी सबके फेवरेट बने हुए है।
बता दें, मैकफी कसक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी के एक सर्वे के मुताबिक कपिल इस साल सबसे अधिक ऑनलाइन रहने वाली हस्तियों में से एक हैं। इस लिस्ट में उनका नाम शुमार होने कपिल के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी ‘शहंशाह’ को जन्मदिन की बधाई, किया शानदार ट्वीट
खुशी की बात तो यह है कि इस लिस्ट में सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों को पछाड़कर कपिल पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। मैकफी के मुताबिक कई फर्जी वेबसाइट्स लोगों को आकर्षित करने के लिए कपिल शर्मा के नाम का इस्तेमाल करती हैं। मैकफी की ओर से चेतवानी दी गई है कि इन वेबसाइटों का इस्तेमाल वायरस डालने और यूजर्स की निजी सूचनाएं चुराने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक बिकिनी में मलाइका को ऐसे देख हो जाएंगे मदहोश
मैकफी की 11वीं रिपोर्ट के मुताबिक नेट पर कपिल शर्मा को ढूंढते हुए लोगों के ऐसी फर्जी वेबसाइट की गिरफ्त में पहुंचने वालों की संभावना 9.58 फीसदी होती है। जबकि सलमान खान और आमिर खान को ढूंढते हुए ऐसी वेबसाइट पर पहुँचने वालों की संभावना 9.03 और 8.89 फीसदी है।
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, कंगना रनौत, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। मैकफी को ओर से कहा गया है कि लोगों में सेलिब्रिटी के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी रहती है। इसका फायदा साइबर अपराधी उठाकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।