‘इंग्लिंश विंग्लिश’ के 5 साल हुए पूरे, ट्विटर पर दिखी श्री देवी की एक्साइटमेंट
मुंबई| फिल्म इंग्लिंश विंग्लिश के 5 साल पूरे हो गए हैं। साल 2012 में 5 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म से श्री देवी ने लंबे अर्से बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया था। श्री देवी की ये कमबैक फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
श्री देवी की इस कमबैक फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था। इंग्लिश विंग्लिश के 5 साल पूरे होने के मौके पर श्रीदेवी ने अपनी एक्साइटमेंट और खुशी ट्वीट के जरिए जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “‘इंग्लिश विंग्लिश’ गौरी शिंदे, फाइव चीयर्स।”
यह भी पढ़ें: पोस्टर्स की बरसात के बाद दिखा ‘इत्तेाफाक’ का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर
शिंदे द्वारा निर्देशित ‘इंग्लिश विंग्लिश’ एक गृहिणी और केटरर शशि के इर्द गिर्द घूमती है। अंग्रेजी का ज्ञान ना होने के कारण परिवार द्वारा शशि का मजाक उड़ाया जाता है। अंग्रेजी भाषा सीखने का उसका प्रयास उसे खुद अपने अस्तित्व को पहचानने और एक मां और पत्नी के रूप में अपना महत्व जानने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: ‘करीब करीब सिंगल’ के नए पोस्टर से हुआ ट्रेलर की डेट का खुलासा
बता दें, इस फिल्म को गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया था। सोशल मीडिया पर श्री ने अपनी और गौरी की साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
5 cheers to English Vinglish @gauris pic.twitter.com/F3yGPfn4B7
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) October 4, 2017
Coming Soon! @gauris pic.twitter.com/IcefqH9pYa
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) October 4, 2017
The film that won million hearts, completes 5 yrs today. Congratulations to team English Vinglish.@SrideviBKapoor#5YearsOfEnglishVinglish pic.twitter.com/DtZXyIlvhI
— Sridevi Sena (@ProudSridevians) October 5, 2017
Today it’s all about #EnglishVinglish.?
Celebrating #5YearsOfEnglishVinglish – https://t.co/xk4vASc2FE!?#ErosNow @SrideviBKapoor @gauris pic.twitter.com/qBT2rKLqQb— Eros Now (@ErosNow) October 5, 2017