
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी ने मराठी भाषा में सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गूबा गार्डन स्थित विजय एनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1514 में सोमवार को हुई। दीपक मूल रूप से महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कोठड़ी का रहने वाला था और पिछले दो साल से आईआईटी कानपुर से जुड़ी एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में कार्यरत था।

सुसाइड नोट में व्यक्त की मानसिक पीड़ा
पुलिस को घटनास्थल से एक रजिस्टर के पिछले पन्ने पर मराठी में लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें दीपक ने लिखा, “सॉरी, मम्मी-पापा, मैं बहुत कोशिश करता हूं, लेकिन मुझसे हो नहीं पा रहा है। मुझे लगता है कि मैं बेवकूफ हूं। मैं पीता भी नहीं हूं, लेकिन पढ़ भी नहीं पा रहा हूं। मैं बेकार हूं, प्लीज मुझे माफ कर देना।” नोट से पता चलता है कि दीपक मानसिक तनाव से जूझ रहा था और खुद को असफल महसूस कर रहा था।
घटना का विवरण
दीपक अपने दोस्त अमन गुप्ता (जयपुर, राजस्थान निवासी) के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। रविवार रात दोनों ने साथ काम किया और फिर सो गए। सोमवार सुबह अमन ने दरवाजा खटखटाया और कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दीपक का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पंखे से लटकता मिला। कमरे में शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुईं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पार्टी की बात आई सामने
पुलिस जांच में पता चला कि रविवार रात दीपक के फ्लैट में दोस्तों के साथ पार्टी हुई थी। हालांकि, इस दौरान कौन-कौन मौजूद था और पार्टी कब तक चली, इस बारे में दोस्तों ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने अन्य दोस्तों से पूछताछ की, जिनके अनुसार रविवार रात दीपक सामान्य नजर आया था। फिर भी, किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
आईआईटी प्रबंधन का रुख
आईआईटी कानपुर प्रबंधन ने दीपक को अपना कर्मचारी मानने से इनकार किया है, क्योंकि वह एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है और सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच व हैंडराइटिंग विशेषज्ञ के पास भेजा गया है। दीपक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मंगलवार सुबह तक कानपुर पहुंचने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।
अपार्टमेंट में मचा हड़कंप
घटना की खबर फैलते ही अपार्टमेंट में रहने वालों और दीपक के दोस्तों में हड़कंप मच गया। लोग इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दीपक के मानसिक तनाव में होने के संकेत मिले हैं, लेकिन आत्महत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।