‘करीब करीब सिंगल’ के नए पोस्टर से हुआ ट्रेलर की डेट का खुलासा
मुंबई। इरफान खान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। नए पोस्टर के जरिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। अबतक फिल्म के चार पोस्टर सामने आ चुके हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं।
पोस्टर के मुताबिक करीब करीब सिंगल एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है। कहानी में ट्विस्ट यह है कि फिल्म एक रेगुलर लव स्टोरी नहीं है। पोस्टर में लिखा भी हुआ है कि ‘साथ में जीने मरने वाली लव स्टोरी नहीं है हमारी’।
यह भी पढ़ें: पोस्टर्स की बरसात के बाद दिखा ‘इत्तेाफाक’ का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर
फिल्म करीब करीब सिंगल का ट्रेलर कल यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। फिल्म के पहले पोस्टर में इरफान का चेहरा नहीं दिखा था। पहला पोस्टर काफी फंकी था। तीसरे पोस्टर से इरफान का फर्स्ट लुक देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें: लाइमलाइट में आई नागा चैतन्य की शादी, करोड़ों हो रहे खर्च
तनुजा चंद्रा द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसी साल इरफान फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आए थे। ‘हिंदी मीडियम’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिली थी।