देहरादून: तीस अस्पतालों पर मोबाइल से रहेगी खुद सीएम की नजर

सीसीटीवी कैंमरेदेहरादून। अस्पतालों के डॉक्टर्स और स्टॉफ्स अब हो जाए एलर्ट। क्योंकि राज्य के तीस बड़े अस्पतालों में सीसीटीवी कैंमरे की सुविधा लागु होने जा रही है। जिसके माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र रावत अस्पतालों पर खुद नजर रखेंगे। अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे को मुख्यमंत्री के मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। जिसके द्वारा सीएम अस्पताल के तमाम डॉक्टरों व मरीजों के इलाज में हो रही कोताही या लापरवाही के साथ और भी बातों को वह खुद देख सकेंगे। इस काम को पूरा करने के लिए जिला अधिकारियों को एक महीने का वक्त दिया गया है।

श्रीनगर में BSF कैंप पर आतंकी हमला, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

सरकार द्वारा तीस अस्पतालों में से कम से कम आधे, 15 दिन के भीतर सीएम से कनेक्ट हो जाएंगे। जो अस्पताल रह जाएंगे उनको अगले 15 दिनों में जोड़ा जाएगा। सीएम से जुड़ने वाले अस्पतालों में 12 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात करने का भी फैसला लिया गया है। राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों के कुल 1268 पद हैं। जिसमें से इस समय 385 कार्यरत हैं। इन डॉक्टरों को 12- 12 कर तीस अस्पतालों में तैनात करने का फैसला लिया गया है।

सरकार ने कुछ महीने पूर्व ही जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की थी। इसके नतीजे काफी अच्छे आए हैं। इसके बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छह महीने के भीतर तीस बड़े अस्पतालों की स्थिति सुधारने का जिम्मा लिया है। इसके तहत अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ ही जांच की सुविधा और अन्य तकनीकि का उपयोग बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

इन डॉक्टरों की होगी तैनाती

सर्जन, एन्स्थेटिस्ट, गाईनी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, आर्थोपैडिक, रेडियोलॉजिस्ट, ऑब्थर्मोलॉजिस्ट, स्किन, पैथोलॉजिस्ट, साइकेट्रिस्ट, ईएनटी।

चयन में आए यह अस्पताल

जिला अस्पताल– चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, उत्तरकाशी, बौराड़ी, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, हरिद्वार, पौड़ी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, दून अस्पताल।

महिला अस्पताल – अल्मोड़ा, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल।

अन्य अस्पताल– जीएस माहरा अस्पताल रानीखेत, एलडी भट्ट अस्पताल काशीपुर, संयुक्त अस्पताल नरेंद्र नगर, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, बेस अस्पताल कोटद्वार, बेस अस्पताल हल्द्वानी, संयुक्त अस्पताल प्रेमनगर, कोरोनेशन अस्पताल, एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश।

खिलजी के खौफ के साथ हुई रणवीर के फैंस की सुबह, नए पोस्टर लॉन्च‍

 

LIVE TV