खिलजी के खौफ के साथ हुई रणवीर के फैंस की सुबह, नए पोस्टर लॉन्च‍

रणवीर सिंह का फर्स्‍ट लुकमुंबई। फिल्‍म पद्मावती के तीसरे और प्रमुख किरदार का फर्स्‍ट लुक भी लॉन्‍च हो चुका है। अबतक फिल्म के दो किरदार पद्मावती और महारावल रतन सिंह के किरदार की पहली झलक देखने को मिली थी। अब सुल्‍तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह का फर्स्‍ट लुक भी लॉन्‍च हो गया है।

फिल्‍म पद्मावती में रणवीर का लुक काफी खौफनाक है। रणवीर के फर्स्‍ट लुक‍ की दो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्‍वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में उनका किरदार बेहद क्रूर होगा। रणवीर अपने लुक से ही अलाउद्दीन खिलजी का खौफ कायम करने में कामयाब हुए हैं।

लॉन्‍च हुए नए पोस्‍टर्स को मिलाकर अबतक फिल्‍म के 7 पोस्‍टर्स सामने आ चुके हैं। तीनों किरदार के दो-दो पोस्‍टर शेयर किए जा चुके हैं। इसके अलावा इन सबसे पहले एक और पोस्‍टर आया था जिसमें केवल फिल्‍म का नाम लिखा था।

यह भी पढ़ें: प्यार, पैशन और रिश्तों के बीच उलझा ‘शेफ’, दूसरा ट्रेलर लॉन्‍च

फिल्‍म में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।

महारावल रतन सिंह के किरदार के भी दो पोस्‍टर लॉन्‍च किए गए थे। दोनों पास्‍टर्स में युद्ध का माहौल दिखाया गया है। पोस्‍टर में शाहिद घायल नजर आए थे। उससे पहले महारानी पद्मावती के किरदार में इीपिका के भी दो पोस्‍टर रिलीज हुए थे। दीपिका गहनों और भारी कपड़ों से लदी हुई थीं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : आदित्य नारायण ने दी बड़ी धमकी, कहा- उतार लूंगा…

महारानी पद्मावती के पोस्‍टर्स की रिलीज के अगले दिन ही करणी सेना ने बवाल खड़ा कर दिया था। बीते दिनों राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने भारी विरोध जताते हुए फिल्म के पोस्‍टर्स जला दिए थे।

इसी साल जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डायरेक्‍टर भंसाली पर फिल्‍म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।

फिल्‍म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं। फिल्म पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 

 

LIVE TV