श्रीनगर में BSF कैंप पर आतंकी हमला, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

श्रीनगरजम्मू-कश्मीर। श्रीनगर में आज सुबह करीब 4.30 बजे बीएसएफ कैंप की 182वीं बटालियन पर आतंकी फिदायीन हमला हुआ है। यह हमला एयरपोर्ट के पास गोगो हुमहमा इलाके में हुआ।

आतंकवादियों ने बीएसएफ कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की। बीएसएफ जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

श्रीनगर में आतंकी हमला…

सूत्रों के मुताबिक, जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के 3 जवान भी जख्मी हुए हैं। इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

BHU में मचे बवाल के बाद आज से पठन-पठान का कार्य प्रारम्भ, न्यायिक जांच भी शुरू

खबर के मुताबिक, दो आतंकियों के बीएसएफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में जवानों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है।

आतंकियों को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ, 53 आरआर, बीएसएफ और एसओजी जोनल ने बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया है।

पिछड़ा वर्ग की सब कैटेगरी के लिए आयोग गठित

दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है, धमाके हो रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। कई फ्लाइट्स भी डायवर्ट कर दी गई हैं।

LIVE TV